टिप्पर पलटने से 22 वर्षीय ड्राइवर की मौत

टिप्पर पलटने से 22 वर्षीय ड्राइवर की मौत
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव स्तोथर में टिप्पर पलटने से उस के चालक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस की नौकरी का पहला दिन ही था पहला ही दिन उसके लिए काल बनकर आया। कि उसकी मौत हो गई। टिप्पर चालक की पहचान बलराम उर्फ मिंटू (22), पुत्र सरवण, निवासी वार्ड-9 लवाणा माजरा, गांव ईसपुर, तहसील हरोली, जिला ऊना के तौर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम गांव लोहारली के स्टोन क्रशर में नौकरी आज ही शुरू की थी। नौकरी के पहले दिन उसे क्रशर से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव स्तोथर की खड्ड से रेत बजरी लोड करवाकर क्रशर तक पहुंचाने के लिए भेजा गया। स्तोथर गांव में जेसीबी से टिप्पर पर रेत बजरी लोड किए जा रहे थे। बलराम भी अपनी गाड़ी को लोड करवाने के लिए स्तोथर गांव की खड्ड के करीब पहुंचा। वहां उसने किसी वाहन को पास देने के लिए अपनी गाड़ी को रास्ते के किनारे किया तो टिप्पर वहां दलदल में धंस गया। इसपर बलराम ने टिप्पर से छलांग लगा दी और जान बचाने के लिए भागने लगा। लेकिन रास्ते के किनारे लगी कांटेदार तार में वह फंस गया। जब तक कि वह उस कांटेदार तार से निकल पाता, टिप्पर उसके ऊपर पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की और मौके पर जेसीबी मंगवाई । जिस की मदद से युवक को टिप्पर के नीचे से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर जाया गया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।  थाना अम्व की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। युवक का शव क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया यहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। टिप्पर चालक मिंटू माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। उसके पिता सरवण कुमार भी बद्दी में ड्राइवरी करते हैं। इकलौते बेटे की मौत से जहां घर में मातम पसरा है तो वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि स्तोथर हादसे में एक युवक की मौत हुई है।शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।