मैड्रिड: स्पेन में दो हाई -स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कॉर्डोबा शहर के पास अदमूज में मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी ओर से मैड्रिड से हुएल्वा आ रही ट्रेन उससे टकरा गई। इससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गए। इस घटना में 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत का कार्य शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय पहली ट्रेन में तकरीबन 300 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में लगभग 100 यात्री थे। अंडालूसिया की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख, जुआनमा मोरेनो ने मीडिया को बताया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। जुआनमा ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा प्रमुख मारिया बेलेन मोया रोजास ने कैनाल सुर को बताया कि यह हादसा एक ऐसे इलाके में हुआ है, जहां पहुंचना मुश्किल है।
ऐसे में राहत पहुंचाने और लोगों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से निकालने में अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के मदद के लिए सामने आने से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए घटनास्थल पर कंबल और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि वह कॉर्डोबा से आ रही भयानक खबरों पर नजर रख रही हैं। ADIF ने कहा कि स्पेन के मैड्रिड और अंडालूसिया के शहरों के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार को बंद रहने की बात कही है।