ऊना/ सुशील पंडित: ऊना अग्निशमन केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आज गांव खड्ड, पंडोगा, बहडाला, लालसिंगी, मलाहत, अपर अरनियाला आदि स्थानों पर अब तक आग की घटनाएं हुई है ।
सभी स्थानों पर अग्निशमन विभाग के दल बल ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 200 कनाल गेहूं की फसल जल गई है ।आग से करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है।