कपूरथला: बैसाखी पर्व पर गांव बेरोवाल के नजदीक ब्यास दरिया में नहाने गए चार नवयुवक पानी मे बह गये थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फत्तूढींगा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद दो नवयुवको को पानी से बाहर निकला गया। जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
थाना फत्तूढींगा की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि दो नवयुवकों को बाहर निकल सिविल अस्पताल कपूरथला में भेज दिया है। जबकि दो अन्य नवयुवकों की तलाश मे गोताखोर लगे हुए हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि दोनों नवयुवक मृतक अस्पताल मे लाये गए थे। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अर्शदीप सिंह तथा जसपाल सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल के रूप में हुई है। जबकि विशाल और गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल की तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों की ओर से कार्रवाई न करने का हवाला देने पर शवों को सौंप दिया गया हैं।
