जालंधर। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शादी समरोह दौरान हुई मारपीट में पंजाब के जालंधर के 2 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में हुई मारपीट में दो युवकों की जान चल गई है। मारपीट की ये घटना एक वैवाहिक समारोह में द्वार पूजा के दौरान हुई थी। घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि मारपीट के पीछे की वजह क्या थी, जिसके कारण दो लोगों की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात द्वारचार पर डांस के दौरान हुए विवाद व चेन छीनने को लेकर हुए विवाद के बाद नशे में धुत बारातियों ने दूल्हे के पंजाब से आए दो दोस्तों की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लेते हुए नौ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।