शरीर के हुए 2 हिस्से, 30 मीटर तक घसीट कर ले गया चालक
संगरूर: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार संगरूर से धूरी रोड पर फ्लाईओवर पर बाजार से सामान लेकर धूरी की ओर जा रहे दो युवक स्कूटी पर सवार थे। इस दौरान उनकी ट्रॉले से टक्कर हो गई। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रॉले ने दोनों यात्रियों को कुचल दिया। इस भयानक दुर्घटना में एक युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। ट्रॉले के टायर में फंसा एक टुकड़ा ड्राइवर ने लगभग 30 मीटर तक घसीट लिया। सड़क हादसा देख ट्रॉले का ड्राइवर ट्रॉले को फ्लाईओवर पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ट्रॉले चालक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में से एक युवक का नाम सुनील कुमार है। वह संगरूर के नजदीकी गाँव गुदासपुर का निवासी था, जिसकी उम्र करीब 27 साल थी। वह पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया। दूसरे युवक का नाम संदीप था और वह नाभे के नजदीकी गांव छीटावाला का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
