मोगा: थाना कोट ईसे खां की पुलिस को नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 50 ग्राम हेरोइन, 30 बोर की पिस्तौल, मैगजीन व 12 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी मिन्नी कॉलोनी जलालाबाद और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र लखविंदर सिंह निवासी चीमां रोड कोट ईसे खां के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार लिंक रोड मोगा–जीरादाना मंडी बलखंडी के पास पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर चालक ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक बंद हो गई।
इसी बीच पीछे बैठे युवक ने जेब से एक पारदर्शी लिफ़ाफ़ा नीचे फेंक दिया। तलाशी लेने पर उसमें से 50 ग्राम हेरोइन मिली। आगे की तलाशी में आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना की जेब से 30 बोर की पिस्तौल और उसमें लगी मैगजीन से 12 जिंदा राउंड भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।