पंचकूला: सेक्टर 19 में अलग-अलग जगह से सुसाइड का मामला सामने आया है। पहला मामला आंक्षी (26) साल की युवती का है। यह युवती काफी समय से मानसिक स्थिति से जूझ रही थी। इसने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती की बॉडी को सेक्टर 6 के सामान्य अस्पताल में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।
दूसरा आत्महत्या का मामला सेक्टर 19 में रहने वाले विकास (32) का है। उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि विकास और उसकी पत्नी का काफी समय से घर में कलेश चल रहा था। वह काफी समय से परिवार से अलग रह रहा था। वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने विकास के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर-19 के इंचार्ज सचिन ने बताया कि बॉडी को सेक्टर 6 के अस्पताल में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। इसके अलावा विकास के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।