जालंधर, ENS: जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज बादल फटने और लैंडस्लाइड की दोबारा से घटना सामने आई है। लगातार हो रहे हादसों का असर ट्रेनों पर भी काफी पड़ा है। वहीं जम्मू मंडल में हुई लगातार बारिश होने के कारण पूरे बाढ़ आ गई थी। जिसमें यात्री फस गए हैं, फंसे हुए यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
पहली ट्रेन संख्या 04672 जो जम्मू तवी से डॉ अंबेडनगर तक दिन में 3:00 चलेगी जो कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, नई दिल्ली के रस्ते डॉ अंबेडनगर अगले दिन रात में 23:10 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन जम्मू तवी से छपरा के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 04670 जो जम्मू तवी से शाम में 17 बजे चलकर कठुआ पठानकोट कैंट जालंधर कैंट लुधियाना अंबाला कैंट मुरादाबाद बरेली शाहजहांपुर सीतापुर गोरखपुर के रास्ते छपरा अगले दिन रात में 21:30 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी में एसी स्लीपर जरनल कोच लगाए जाएंगे जिसकी बुकिंग खुली हुई हैं आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं।