अंबालाः मंदिर परिसर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला में हुआ जहां के देवी मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शवों को सिटी नागरिक अस्पताल ने शव गृह में रखवाया गया है।
हादसे में ही घायल युवती को अंबाला सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसका नाम सिमरन बताया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाली दोनों युवती पंजाब के गांव तासलपुर की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, देवी मंदिर परिसर में लगभग 2 माह पहले ही लेंटर डाला गया था। पंजाब की तीनों लड़कियां नन्यौला गांव में स्कूल में पढ़ने के लिए आती थीं। आज तीनों छात्राएं धूप से बचने के लिए लेंटर के नीचे छांव में खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक लेंटर गिर गया, और यह हादसा हो गया।