महिला की पति के हार्टअटैक से हो गई थी मौत, महिला योजना के तहत मृतक की नोमिनी थी
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा गंबरपुल की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत एक महिला को मुआवजा दिलाया गया। सोलन के पट्टा ब्रोरी के जा़डली गांव के ईब्राहिम का प्राकृतिक कारणों से ह्रदयघात होने से निधन हो गया था। इस योजना के तहत मृतक की पत्नी मुमताज इसकी नामिनी थी। इस योजना के अंतर्गत उनकी पत्नी मुमताज़ को 2,00,000 का बीमा मुआवजा प्रदान किया गया।
यह चेक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा गंबरपुल में शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह, सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं ग्राहक सेवा सहयोगी राजन वर्मा की उपस्थिति में मुमताज़ के बचत खाते में सौंपा गया। शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। जिसमें मात्र 436 वार्षिक प्रीमियम पर प्राकृतिक अथवा किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
इस योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु तक नामांकन किया जा सकता है तथा 55 वर्ष की आयु तक बीमा सुरक्षा उपलब्ध रहती है। बैंक अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे इस योजना से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें।