शिमलाः ज्वाला माता मंदिर मार्ग पर गड्ढे में जेसीबी मशीन गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन चालक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी निवासी चौधपुर बेला, जिला रोपड़ (पंजाब) और हरिनाम नेगी के रूप में हुई है। हादसे में दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि ज्वाला माता मंदिर के पास चालक जेसीबी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे के समय ऑपरेटर के साथ जेसीबी में चार लोग सवार थे। इसके बाद चार घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आईजीएमसी भेजा गया लेकिन जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी और हरिनाम नेगी ने दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में चरणजीत सिंह व नीरज घायल है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद पाया कि दुर्घटना जेसीबी ऑपरेटर की लापरवाही से हुई, जिसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 125(ए) और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।