ओंटारियोः कनाडा के मिसिसॉगा शहर कुछ दिन पहले पंजाब मूल के जाने-माने कारोबारी हरजीत सिंह ढड्डा की उनके ऑफिस के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वहीं इस कत्ल के मामले में पुलिस ने 2 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नागरिकों की पहचान दीपविजय और अमन के रूप में हुई है। इन दोनों को दोषी डेल्टा, ब्रिटिश कोलंबिया से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी डेल्टा पुलिस विभाग, एबटसफोर्ड पुलिस, सिरी पुलिस और आरसीएमपी के सहयोग से संभव हुई हैं। अब इन पर किस का हाथ है, पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि हरजीत सिंह ढड्डा को फिरौती वसूलने वाले गैंग से लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसी के चलते आरोपियों द्वारा Tranmere Drive और Telford Way, Dixon और Derry Roads के नजदीक स्थित उनके दफ्तर के बाहर कनाडाई समय के अनुसार सुबह 11:53 बजे हरजीत ढड्डा का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। हरजीत ढड्डा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाजपुर के रहने वाले थे और कनाडा में उन्होंने अपनी मेहनत से बड़ा कारोबार खड़ा किया था।