मोहालीः स्थानीय पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिजेन्द्र वर्मा वासी सोनीपत, संजय कटारिया निवासी गांव अट्टा, जिला पानीपत के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि SP सौरव जिंदल और तलविंदर सिंह और DSP राजन परमिंदर सिंह की देखरेख में, इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह इंचार्ज CIA, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह चीफ ऑफिसर पुलिस स्टेशन फेज-11 मोहाली और उनकी टीमों ने टेक्निकल और ह्यूमन रिसोर्स की मदद से केस के आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बिजेन्द्र वर्मा की उम्र लगभग 36 साल है। आरोपी पेशे से सुनार का काम करता है। आरोपी के खिलाफ जिला सोनीपत हरियाणा के विभिन्न थानों में पहले से ही चोरी के 04 मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी संजय कटारिया की उम्र लगभग 43 साल है। आरोपी को उसके गांव अट्टा, जिला पानीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जिला सोनीपत, हरियाणा के विभिन्न थानों में 04 चोरी के मामले दर्ज हैं।
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक 01-11-2025 को चरणजीत कुमार पुत्र रमेश कुमार, निवासी मकान नं. 1626, फेज-10, सेक्टर-64, जिला एसएएस, नगर के बयानों पर अज्ञात आरोपियों पर केस नंबर 138 तारीख 01-11-2025 अंडर सेक्शन 331, 305 बीएनएस, पुलिस स्टेशन फेज-11, जिला एसएएस शहर में दर्ज किया गया कि वह 31-10-2025 को अपने घर को ताला लगाकर अपने भतीजे की शादी में एरोसिटी मोहाली गए थे।
जब वह सुबह करीब 02:50 बजे अपने परिवार के साथ घर आए तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, लकड़ी की अलमारी के 02 लॉकर टूटे हुए थे और सभी कमरों का फर्नीचर बिखरा हुआ था। लॉकरों से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई थी।
पुलिस ने आरोपियों से चांदी के गहने (860 ग्राम) और 50 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल ब्रांड पल्सर और एक हुंडई i-10 कार बरामद की गई है। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे और भी रिकवरी होने की संभावना है।