लंडनः ब्रिटेन में वॉल्वरहैम्प्टन रेलवे स्टेशन के पास 3 युवकों ने 2 बुजुर्ग सिखों पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी पगड़ी भी जबरन उतारी गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवकों ने अचानक बुजुर्ग सिखों को घेर लिया और बीच सड़क पर उनकी पिटाई शुरू कर दी। संघर्ष के दौरान एक सिख की पगड़ी उतर गई जिससे समुदाय में गहरा आक्रोश है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मांग की है कि भारत सरकार इस मुद्दे को तुरंत ब्रिटेन की सरकार के सामने उठाए।
वॉल्वरहैम्प्टन की स्थानीय सांसद सुरिना ब्रेकेनरिज ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को सीधे पुलिस से संपर्क करना चाहिए या पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से गोपनीय रूप से जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने अपनी ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, “मुझे वॉल्वरहैम्प्टन रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना की जानकारी है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।”