लुधियानाः जिले की स्पेशल सेल टीम ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान प्रताप सिहं वासी जगराओं और अजय पाल वासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्पेशल सेल के इंचार्ज नवदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान कोट मंगल सिंह नगर के पास मौजूद थे, जहां 2 युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, तो उन्होंने मौके पर दोनों को रोककर तलाशी ली जिस दौरान दोनों के कब्जे से कुल 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके कि वह हेरोइन कहां से लेकर आए थे और किस जगह स्पलाई देने जा रहे थे।