पीड़ित बोला- इलाके में ब्लैक में बेचते सिलेंडर
मनीमाजराः विकास नगर के मकान नंबर 1495 में 2 बच्चों के झुलसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को छोटे सिलेंडर की गैस से निकली आग में आकर 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिनमें से एक चार वर्षीय बच्चे ऋषभ है जिसका इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि दूसरे 14 साल के बच्चे अंकित का इलाज सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
दोनों बच्चों के चेचरे भाई हैं। दोनों वीरवार शाम सात बजे को सिलेंडर से निकली आग में आकर जुलूस गए हैं। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थे वहीं उनके पास आग जला रखी थी, सिलेंडर की गैस ने यह आग पकड़ ली और भवक से बाहर निकली जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चे जल गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।