कोरबाः जिले से 2 भाइयों को किडनैप कर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है। उनका जुर्म सिर्फ इतना था कि उन्होंने आइसक्रीम बेचने के बाद अपनी सैलरी मालिक से मांगी थी। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों भाइयों के करंट लगाया और उनकी जमकर मारपीट की। फिर चोरी का इल्जाम लगाकर टॉर्चर का वीडियो भी बनाया। परिवार को वीडियो भेजकर 30 हजार रुपए की डिमांड की। परिवार के पैसे चुकाने के बाद आरोपियों ने दोनों को छोड़ दिया।
2 भाइयों को किडनैप कर की मारपीट, करंट लगाया, प्लास से नाखून निकाले
news: https://t.co/UFZFh6M2gA pic.twitter.com/bdTAvL4MaR— Encounter India (@Encounter_India) April 18, 2025
चचेरे भाई मुकेश और विनोद ने बताया कि हमारे गांव का एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ में आइसक्रीम की लॉरी का काम करता है। उसके जरिए हमने आरोपी छोटू गुर्जर निवासी भैरूखेड़ा शंभूगढ़ भीलवाड़ा और मुकेश शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ से संपर्क किया। हमने छोटू और मुकेश से काम मांगा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम बेचने का काम करना है। छोटू गुर्जर फरवरी (2025) में गांव आया और बताया कि वहां 10 हजार सैलरी मिलेगी, रहना-खाना मिलेगा। हम दोनों भाई बेरोजगार थे इसलिए हामी भर दी। 12 फरवरी को हम छत्तीसगढ़ के कोरबा चले गए। दो महीने नौकरी करने के बाद उन्होंने मजदूरी मांगी तो उन पर चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया।
भाइयों ने एसपी की दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने हमें कोरबा के एक गोदाम में बंद कर दिया। वहां चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज की। फिर कपड़े उतरवाकर मारपीट की। पैरों की उंगलियों के नाखून प्लास से खींचे। हम चीखे-चिल्लाए तो बिजली का करंट लगाया। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया।
फिर 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे छोटू गुर्जर को घरवालों ने ऑनलाइन 23 हजार 950 रुपए ट्रांसफर किए। इस घटना के बाद हम भीलवाड़ा आ गए। आरोपी छोटू गुर्जर भी हमारे पीछे हमारे गांव कानिया आ गया। फिर 17 अप्रैल को रुद्रपुर चौराहे पर आरोपी छोटू ने हमें रोका और मारपीट की। पूरी घटना पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया।
अभिषेक और विनोद के रिश्तेदार शंकर लाल मेघवंशी ने बताया कि वीरवार को गुलाबपुरा थाने पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने हमें ही धमकाया कि समझौता कर लो। अभिषेक की मां ने कहा कि कोई मां बेटे की ऐसी हालत देख सकती है क्या। आरोपियों ने बेटे को बुरी तरह पीटा। हमें न्याय चाहिए।