नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बिस्टान थाना क्षेत्र के महरेल और मोमाडिया गांवों के बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि रात के समय महरेल और मोमाडिया गांव के बीच तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्ची सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाना माना जा रहा है।