यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में एंटीनारकोटिक्स सेल (ANC) ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ANC के प्रांगण में SHO अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि एसपी द्वारा बनाई गई विशेष टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
ANC स्टाफ ने आरोपियों के कब्जे से 680 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि यह नशीला पदार्थ एक पल्सर मोटरसाइकिल से बरामद हुआ, जिसे दो आरोपियों अल्ला दीया और अमजद द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। अल्ला यमुनानगर का रहने वाला है जबकि अमजद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं और लंबे समय से इस अवैध कार्य में लिप्त हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के खिलाफ पहले से भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। SHO ने आम जनता से अपील की है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज से इस बुराई को खत्म किया जा सके।