बठिंडा: गांव जोगानंद में गैंगस्टर के नाम का झूठा इस्तेमाल कर एक परिवार को धमकाने के मामले में बठिंडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पैसे के लेन-देन की रंजिश में यह साजिश रची थी। पीड़ित जगजीत सिंह ने बताया कि उसे एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें गांव छोड़ने की बात लिखी गई थी और चिट्ठी में एक कुख्यात गैंगस्टर का नाम इस्तेमाल किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि यह चिट्ठी गांव के ही गमदूर सिंह और हरदेव सिंह ने भेजी थी। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का पीड़ित जगजीत सिंह के साथ पैसों का विवाद था, जिसे लेकर उन्होंने डराने-धमकाने की नीयत से यह कदम उठाया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।