नागौरः शहर में एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां, एक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से उनकी ईको कार बेकाबू होकर पलट गई जिससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग डांस इवेंट कंपनी के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।
जानकारी मुताबिक, ईको कार जयपुर से बालोतरा की ओर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग एक डांस इवेंट कंपनी से बताए जा रहे हैं। ये लोग बालोतरा में आयोजित एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल नागौर के टेहला के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी 8 घायलों अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल रेफर किया गया।
हादसे में दो युवक देव जलंदर और अमर झांसी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
