मोगा: डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों और एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशानिर्देशों के अनुसार डीएसपी सुखअमृत सिंह और उप कप्तान पुलिस जसवरिंदर सिंह की देखरेख में युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम लगातार चल रही है। इस मुहिम की अंतर्गत बीते दिन बड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर एसआई जर्नेल सिंह और उनकी टीम भ्रमण के दौरान कोट ईसे खां इलाके में मौजूद थी।
उस समय पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कर्नजीत सिंह उर्फ करण और बलदेव सिंह उर्फ गज्जू निवासी जिला फिरोजपुर हेरोइन बेचने के लिए दाना मंडी कोर्ट ईसे खां में ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारा। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल Hero HF Deluxe PB-29-Q-1778 के साथ काबू कर लिया।
उप कप्तान पुलिस जसवरिंदर सिंह की मौजूदगी में जब आरोपी की तलाशी ली तो कर्नजीत सिंह के कब्जे से 275 ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड भी लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से नशे के नेटवर्क से जुड़े बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की गहराई से पूछताछ की जाएगी।
दोनों पर पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और आरोपी एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।