पंचकूला: पुलिस ने 18.33 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु हो गई है। सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 15-16 डिवाइडिंग के पास से उन्होंने दो आरोपी गिरप्तार किए हैं।
इन आरोपियों के पास से 18.33 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइम बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। आरोपी का नाम ऋषभ है और वह सेक्टर-19 पंचकूला का रहने वाला है। दूसरे आरोपी का नाम मुकेश है और वह सिरमौर हिमाचल का रहने वाला है।
पुलिस ने आगे कहा कि यह इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर के पास जिला फाजिल्का से नशीले पदार्थ हेरोइन के आदि थे। आरोपी पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई भी करते थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इसके बाद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।