मुंबई: एक दुखद हिट एंड रन केस में 19 साल के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम अमीरुल्लाह इदरीसी बताया जा रहा है। एक तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर वह पीछे बैठे हुए थे। यह दुर्घटना 12 जुलाई को सुबह करीबन 6:30 बजे मुंबई के मानखुर्द स्थित टी जंक्शन पर हुई। पुलिस की मानें तो हसन और उनके दोस्त अशरफ अनवर शेख जो गोवंडी के रहने वाले हैं वह कॉलेज की ट्रैकिंग ट्रिप के लिए रायगढ़ किले में जा रहे थे। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चलाने वाले अशरफ सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। वहीं पीछे बैठा हसन डम्पर के पिछले पहिए के नीचे कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।