चण्डीगढ़: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गत दिनों नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के 19 अधिकारियों के लिए एक अध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य का एकमात्र अर्धसैनिक बल है, जिसे आंतरिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।
यह संवाद कार्यक्रम सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री विजय प्रकाश, अतिरिक्त महानिदेशक ने की। अपने संबोधन में श्री विनय काजला, उप महानिरीक्षक ने अधिकारियों को देश की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षित सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ की भूमिका, दायित्वों एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि सीआईएसएफ यह विशिष्ट परामर्श सेवा निजी, सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थानों को नाममात्र शुल्क पर प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पड़ोसी देश के साथ पेशेवर सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करना है।
