जोधपुर: राजस्थान के फलोदी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में घुस गया। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। सभी लोग बीकानेर में कोलायत दर्शन करके लौट रहे थे।
भीष-ण सड़क हा-दसे में 18 लोगों की मौ-त, देखें वीडियो pic.twitter.com/uTMlreb2mU
— Encounter India (@Encounter_India) November 2, 2025
इस दौरान मतोड़ा में सड़क पर खड़े ट्रेलर में टेंपो ट्रेवलर घुस गया। 2 घायलों को ओसियां में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे भारत माला हाईवे पर हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुस गया। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
घटना के बाद चीख पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद यात्री गाड़ी में भी फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।