ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने क्षेत्र के 17 जरूरतमंद परिवारों को कुल 1.59 लाख रुपये के आर्थिक चैक वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने दर्जनों परिवारों को राशन किटें भी प्रदान कीं। विवेक शर्मा ने बताया कि इस आर्थिक सहायता का उद्देश्य उन परिवारों को राहत पहुंचाना है जो किसी कारणवश आर्थिक कठिनाई से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई परिवारों को दवाइयों, बेटियों की शादी, या अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए समय पर मदद की आवश्यकता होती है, और सरकार तथा जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे ऐसे जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहें।
विधायक विवेक शर्मा ने बताया कि कुटलैहड़ क्षेत्र में लगातार सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पात्र लोगों को आर्थिक सहयोग, राशन सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा संकल्प है कि कुटलैहड़ का कोई भी जरूरतमंद परिवार मदद से वंचित न रहे। हर गरीब परिवार को समय पर दवाई, बेटी की शादी और अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए सहायता मिले — यही हमारी प्राथमिकता है।
इस मौके पर विधायक विवेक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद परिवारों की पहचान करें जिन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पार्टी प्रमुख मौजूद रहे।