स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस चौक पर लगाई गई 15 फीट ऊंची ई साइकिल, देखें वीडियो

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस चौक पर लगाई गई 15 फीट ऊंची ई साइकिल, देखें वीडियो

4 महीने में तैयार की गई ढाई टन की यह साइकिल

चंडीगढ़, (ए.एन.एस): द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को साफ सुथरा, वेल प्लेनेड कायदे कानून की पालना करने वाले शहर के नाम से जाना जाता है और यह शहर कई बार सफाई के मामले में अपना परचम लहरा चुका है। इस शहर में कई जगहों को उनके चौकों के नाम से भी जाना जाता है। जैसे कि स्टेडियम चौक मटका चौक किसान भवन चौक और अब चंडीगढ़ में एक और नया चौक बनने जा रहा है। इस चौक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ई साइकिल बनाकर ऐसे सेक्टर 50 और सेक्टर 49 मैं बड़े चौक पर लगा दिया गया है। फिलहाल अभी स्टाफ की रखरखाव तैयार किया जा रहा है। 

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट ई साइकिल को बनाने वाले कलासगर के विजयपाल गोयल और महेंद्र पाल कौर  साइकिल को 4 महीने में तैयार किया यह साइकिल 15 फीट ऊंची और इसका भार ढाई टन बताया जा रहा है। साइकिल को बनाने के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें कबाड़ की वस्तुएं दी गई और इस चैलेंज को उन्होंने स्वीकार करते हुए स्ट्रीट पोल , हाई सिस्टम टैंक पाइप से चिमटा बनाया, केबल पाइप रोले , स्क्रैप टुकड़े , ड्रेसिंग पॉट , वेल्डिंग पेंटिंग कर इसे तैयार किया गया।

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के चलते ई साइकिल बनने के बाद अब साइकिल को प्रशासन द्वारा चौक पर रखवा दिया गया है हालांकि इस साइकिल को चौक के बीच में लगने के बाद आने जाने वाले लोग इसे देखते है और कुछ नहीं तो इसे साइकिल चौक का नाम भी देना शुरू कर दिया है। विजयपाल गोयल और महेंद्र पाल कौर की मेहनत को देख दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे क्योंकि प्रशासन द्वारा दिए गए इस चलो देखो इन दोनों ने बखूबी पूरा कर प्रशासन को बता दिया है कि अगर इंसान अपनी मेहनत और लगन से कुछ भी कर सकता है।