ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर वीरवार को 115 चालान किये गये। जिनमें से 05 चालान का मौका पर ही निपटारा करके जुर्माने के रूप में कुल 4000 रूपये प्राप्त किये गये हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर 21 व्यक्तियों के चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत किए गए व जुर्माने के रूप में कुल 2100 रूपए प्राप्त हुए।

- Advertisement -