लुधियाना: महानगर के शेरपुर इलाके से दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 13 साल के बच्चे ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान हर्ष सैनी पुत्र बलविंदर सैनी वासी कबीर नगर के रूप मे हुई है।
वही पुलिस ने इस मामले मे मृतक बच्चे की दो महिला स्कूल टीचर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचरो की पहचान टीचर रमेश्वरी, सविता के तौर पर हुई है। मृतक छात्र Merry Mint Public high School मे पढ़ता था।
हर्ष के SUICIDE की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन स्कूल की महिला टीचरो पर FIR दर्ज होने से जल्द ही इस मामले मे खुलासा हो सकता है। बच्चे के इस खौफनाक कदम से परिवार और इलाके मे शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह मे रखवा दिया है।