जालंधर (Ens): सड़क हादसे में 13 साल वर्षीय बच्ची की मौत फिल्लौर के गांव गढ़ा में रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें 13 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सरबजीत कुमार ने बताया कि बच्ची मुस्कान अपनी भुआ के साथ गुरद्वारे साहिब से माथा टेककर घर लौट रही थी।
जब वे रास्ते पर पहुंचे तो पीछे से नगर साइड की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे बच्ची एक पेड़ से जा टकराई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी भुआ घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनें दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में थाना फिल्लौर के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।