पंचकूला: सेक्टर-21 में घग्घर नदी के पास खेल रहे तीन बच्चे मलबे में दब गए। इस दौरान एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया गया। सेक्टर 21 के चौंकी इंचार्ज दीदार सिंह और उनकी टीम के द्वारा एनडीआरएफ के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से नदी के किनारे मलबा हटाकर 2 घंटे के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। हालांकि इस दौरान 12 साल के बच्चे की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई।
मृतक बच्चा सेक्टर-1 खड़क मंगोली का निवासी बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम करने के लिए बच्चे के शव को सेक्टर-6 के अस्पताल में भेज दिया गया है। मृतक बच्चे के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका बच्चा कुछ बच्चों के साथ घूमने के लिए गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। उनका कहना है कि बच्चा जिन दो बच्चों के साथ गया था वो उन्हें नहीं जानते।
उनका कहना है कि बच्चा घर पर रहता था परंतु आज कुछ बच्चों के साथ घूमने के लिए चला गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर टीम के साथ पहुंचे और एनडीआरएफ के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
करीबन 2 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करके बच्चे को बाहर निकाला गया है। इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को भी दे दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।