5 हजार सैलानियों को पुलिस ने निकाला बाहर
मनालीः हिमाचल प्रदेश के मनाली से सोलंग वैली तक हो रही लगातार बर्फबारी ने वाहनों की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया है। लगभग 12 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में दो-दो फीट बर्फ गिरी है। कुफरी व नारकंडा में करीब 6-6 इंच, जबकि चौपाल के कई क्षेत्रों में 4 से 5 इंच तक बर्फबारी हुई है। इसी तरह कल्पा में तीन, कुफरी में दो, मनाली में पांच, शिमला, ऊना, नाहन व कांगड़ा में दो-दो, जुब्बड़हट्टी व डलहौजी में 3-3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है।
भारी बर्फबारी से 12 किमी. लगा लंबा जाम, देखते ही देखते खाई में गिरा टैंपो#HeavySnowfall #TrafficJam #TempoAccident #DangerousRoads #WeatherAlert #INDvsAUS #ViratKohli #PriyankaChopra pic.twitter.com/rufQbjcS75
— Encounter India (@Encounter_India) December 28, 2024
अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। आगामी 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान बताया गया है। वहीं देर रात को बर्फबारी के बीच 1500 गाड़ियों को सोलांग वैली से निकाला गया। इस दौरान एक छोटा हाथी यानी टैंपू स्किड होकर खाई में गिर गया। टैंपो चालक ने चंद सेकेंड पहले स्टेयरिंग छोड़ा और फिर बाहर निकला। इस दौरान टैंपो फिसलता हुआ खाई में जा गिरा। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने 5 हजार सैलानियों को सोलांग वैली से निकाला है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं, लेकिन स्थिति संभालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने इस इलाके में ट्रैफिक को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना दिया है।
बता दें, मनाली से सोलंग वैली के बीच का ये रास्ता, जो आमतौर पर बेहद खूबसूरत और सुहावना माना जाता है। इस वक्त बर्फबारी के कारण मुसीबत का कारण बन गया है। 12 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने यात्रियों को ठिठुरती ठंड में फंसा दिया है। भारी बर्फबारी ने वाहनों की रफ्तार को लगभग रोक दिया है। मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन लगातार गिरती बर्फ और खराब मौसम की वजह से ट्रैफिक को सामान्य करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। मनाली में दिनभर मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन शाम होते-होते सोलंग वैली के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई।
वहीं, आज बड़ी संख्या में सैलानी सोलंग वैली पहुंचे फिलहाल मनाली पुलिस इस भारी बर्फबारी के बीच एहतियात तौर पर इन तमाम सैलानियों से भारी वाहनों को मनाली की तरफ सुरक्षित भेज रही है। इसके साथ ही शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। आज हो रही बर्फ के बीच HRTC ने बस यात्रियों को उतार कर. खाली बस चलाई क्योंकि काफी ज्यादा फिसलन हो गया है। वहीं, बस के साथ-साथ लोग चलने लगे। बता दें, तीन दिन पहले हुई बर्फबारी से अभी सड़कें पूरी तरह खुली भी नहीं थीं कि आज फिर बर्फ़ पड़ने से ऊपरी शिमला की सड़के बंद हो गई। वहीं, अभी भी हिमाचल में 100 से ज्यादा सड़कें ठप है।