बृहन्मुंबई: महानगरपालिका (बीएमसी) ने आगामी विकास योजना सड़क परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन कनेक्शन कार्य के चलते 19 जुलाई को मुलुंड (पश्चिम) के कई हिस्सों में 12 घंटे की जलापूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। यह कार्य सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा, जिसके दौरान टी-वार्ड के तहत आने वाले इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। बीएमसी के अनुसार यह कार्य योगी हिल रोड, वीणानगर क्षेत्र में 600 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन जोड़ने के लिए किया जा रहा है। इस कारण निम्नलिखित इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। मालाबार हिल रोड स्वप्ननगरी, वीणानगर, मॉडल टाउन रोड, योगी हिल रोड, घाटीपाड़ा, बीआर रोड, उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में आमतौर पर दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जल आपूर्ति की जाती है। बीएमसी ने निवासियों से अपील की है कि वे 19 जुलाई से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें । बीएमसी ने स्वास्थ्य संबंधी एहतियात के तौर पर यह भी सलाह दी है कि जलापूर्ति बहाल होने के बाद 3 से 4 दिनों तक पानी को छानकर और उबालकर ही उपयोग करें
Mumbai News: 19 जुलाई को 12 घंटे की पानी कटौती, बीएमसी का अलर्ट जारी
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -