पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में 11 आतंकवादियों को मार गिराया। मामले की जानकारी पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग की ओर से दी गई। सेना ने कहा कि ये कार्रवाई (आईएसपीआर) खुफिया जानकारी के आधार पर की गईं, जिनमें ‘फितना अल खवारिज’ से जुड़े आतंकवादी मारे गए। ‘फितना अल खवारिज’ शब्द का इस्तेमाल तहरीक‑ए‑तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।
इंटर‑सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक कार्रवाई की, जहाँ एक तीव्र गोलीबारी के बाद छह आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा, कुर्म जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा साझा रूप से की गई एक दूसरी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए।