ऊना/सुशील पंडित: हिम कैप्स प्रोफेशनल संस्थान बढ़ेड़ा में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव हुए ।जिसमें गुरुवार को सर्वसहमति से 11 डायरेक्टर चुने गए हैं ,इन चुनावों में विभाग की और से सहायक पंजीयक सुदेश कुमारी ,प्रभारी निरीक्षक उमेश शर्मा ,निरीक्षक कमल कुमार उपस्थित रहे ।
निर्धारित चुनाव पांच वर्ष के लिए हुआ है । प्रभारी निरीक्षक उमेश शर्मा ने बताया कि हिम कैप्स में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसहमति से सोम नाथ लठ, विक्रमजीत सिंह, शिव शशि कंवर , सुरेन्द्र सिंह, आत्मा राम , अश्वनी कुमार, कश्मीर सिंह, दिलावर सिंह ,यशपाल सिंह , मुकेश कुमार व जनक राज चुने गए हैं ।
बता दें कि हिम कैप्स संस्थान बढ़ेड़ा वर्ष 2006 से संचालित है ।संस्थान में लॉ व नर्सिंग के प्रोफेशनल कोर्स करवाए जा रहे हैं । हिम कैप्स में आयुर्वेदिक अस्पताल भी जनता को समर्पित किया गया । संस्थान में अनेकों विकासात्मक कार्य जारी है ।