वार्षिक समारोह में नबाजे स्टुडेंट्स
ऊना/सुशील पंडित : हरोली क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला कांटे में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम व वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी मक्खन सिंह व एसएमसी प्रधान सरदार बलविंदर सिंह ने शिरकत की । स्कूल के मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने स्कूल में खेलो ब पढ़ाई के क्षेत्र में छात्रों की बार्षिक सराहनीय उपलब्धियों को गिनवाया। मुख्य शिक्षिका राजिंद्र कोर ने भी स्कूल की गतिविधियों को स्टुडेंट्स हित में करार दिया। स्कूल में स्टुडेंट्स ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।
स्कूल में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने से छात्र खुशी से झूम उठे। । मुख्य अतिथि मक्खन सिंह ने अपने संबोधन में स्कूल के छात्रों की शिक्षा व खेल में बेहतर प्रदर्षन करने को सराहनीय करार दिया । उन्होंने स्कूल के बेहतर परिणाम पर अध्यापक वर्ग व छात्रों को बधाई दी। ब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को सम्मानित भी किया।