लखनऊ: शहर में मासूम आरुष ने अपनी बहन को कमरे के बाहर भेजकर दरवाज़ा था। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज़ न आने पर घरवालों ने उसे बुलाया लेकिन कोई भी आवाज़ ही नहीं आयी। इसके बाद जब घरवालों ने दरवाज़ा तोडा तो मासूम फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर 10 साल के मासूम ने आत्महत्या कर ली है। माँ की डाँट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने जल्दी ही मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक , आरुष गेम खेलने के चक्कर में कई दिनों से स्कूल भी नहीं गया था। इसको लेकर उसको कई बार समझाया गया लेकिन उसने एक नहीं मानी। इसी बीच घटना वाले दिन उसकी माँ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल उसके हाथों से छीनकर बाहर चली गयी। बाद आरुष ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया।