नई दिल्ली – दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग से पिस्तौल बरामद हुई है। बच्चा शनिवार को अपने बैग में पिस्तौल रखकर स्कूल गया था। जिसके बाद स्कूल में दहशत का माहौल बन गया।
जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद जांच की गई, तो पता चला कि पिस्तौल का लाइसेंस उसके पिता के नाम पर है, जिनकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। पिस्तौल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।