डोडाः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां भद्रवाह-चांबा के करीब खानी टॉप इलाके सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 10 जवान शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कि हमारे 10 वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
खाई में आर्मी की बस गिरने से 10 जवान शहीद, रेस्क्यू जार#ArmyBusAccident #MartyrSoldiers #TenJawansMartyred #RescueOperation #IndianArmy #BreakingNews #NationalNews #TragicIncident pic.twitter.com/2P9Z0adsQf
— Encounter India (@Encounter_India) January 22, 2026
सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। बचाव दल को नीचे उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वहां का रास्ता बहुत संकरा है। अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना की बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर के ऊंचाई वाले पोस्ट की तरफ जा रही थी। तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में पलट गई।
सेना और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया का गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अभियान जारी है। सेना के उच्च अधिकारी खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
मौके पर अतिरिक्त एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट भद्रवाह-चंबा रोड पर खन्नीटॉप में आर्मी की गाड़ी के साथ हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की, साथ ही बचाव और निकालने के तेज कामों की तारीफ की।