नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित बोंडी बीच में आज समुद्र तट पर अचानक कई राउंड गोलियां चली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते हुए दिखे। यह घटना यहूदी त्योहार हुनक्का के मौके पर हुई। इस दौरान कमोबेश में 2000 लोग मौजूद थे।
Read in English:
Bondi Beach Shooting Death Toll Rises to 10 During Hanukkah Celebrations
Shots fired at Bondi Beach in Sydney, 10 people killed.https://t.co/qePSMg0SW4#AustraliaFirst #LatestNews #ViralVideos Pathaan #bondibeach Naveed Akram Allahu Akbar #TerrorAttack #viralpost #Australia Hanukkah pic.twitter.com/YGVt5IRenj
— Encounter India (@Encounter_India) December 14, 2025
घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को शाम करीब स्थानीय समय के अनुसार, 6:45 बजे बोंडी बीच पर कई लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली। एंबुलेंस अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों का इलाज मौके पर किया गया है। इसके बाद उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने चलाया सुरक्षा अभियान
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस घटना पर कहा कि पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार, बोंडी बीच में से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल पूरे इलाके में सघन सुरक्षा अभियान जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वो बोंडी बीच और आस-पास के इलाकों से दूर रहे जो भी लोग मौके पर मौजूद हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के कार्यालय की ओर से भी घटना को लेकर प्रतिरक्रिया जारी की गई है। पीएम के प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी बोंडी बीच में एक्टिव सुरक्षा स्थिति से अवगत है और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। फिलहाल अभी पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चल रहा है औऱ फायरिंग का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।