पंचकूलाः हरियाणा में पंचकूला के एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम के द्वारा इंग्लैंड का वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के जांच अधिकारी ग्रुप बच्चन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के रहने वाले एक व्यक्ति को इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता ने रायपुररानी थाने में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में अभी तक कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा शिकायतकर्ता से इंग्लैंड में वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की मांग की गई थी।
जिनमें से 10 लाख रुपए शिकायतकर्ता ने आरोपियों को दिए थे। लेकिन आरोपियों ने ना तो वर्क वीजा लगवाया और ना ही पैसे वापस दिए। जिसके बाद इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।