फिरोजपुर: सड़क दुर्घटना में बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई है। मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी और उनका बच्चा सवार थे। आपको बता दें कि मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और बच्चे की हालत काफी गंभीर है उन्हें फरीदकोट मेडिकल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फाजिल्का से फिरोजपुर में आ रही बस और परिवार स्कूल से वापिस अपने बच्चे को लेकर जा रहे थे। ममदोट के किले वाला चौंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हो गया। मोटरसाइकिल पर सवार एक परिवार बस के नीचे आ गया और दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ममदोट के रहने वाले अशोक कुमार जब फिरोजपुर से अपने घर ममदोर लौट रहे थे तो किले वाला चौंक के पास फाजिल्का की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गई जिसके कारण अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी और बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर दोनों मां-बच्चों को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां पर उनका शुरुआती उपचार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किया जा रहा है। उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में पहुंचाया है। मामले की जांच चल रही है कि किस की गलती के कारण यह हादसा हुआ है।