ऊना/सुशील पंडित: बीती 28 नबंवर 25 को रात के समय एएसआई कमल देव अधिकारी एसआईयू ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिव कुमार(48) निवासी जखेडा के मकान की तलाशी के दौरान 1 किलो 724 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद की थी। तो इस सन्दर्भ में शिव कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज किया गया था।
अब जांच के दौरान फरार चल रहे शिव कुमार निवासी जखेडा को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत ने शिव कुमार का 30 दिसंबर 25 तक न्यायिक हिरासत के निर्देश दिए हैं।