फ़िरोज़पुर: हरिके हेड से हुसैनीवाला की ओर लगभग 1 लाख 84 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा दिया गया है, जिसके चलते नदी किनारे बसे गाँवों में हालात बिगड़ने लगे हैं। गुरुद्वारा साहिबों की ओर से लगातार एलान कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे निचले क्षेत्रों को खाली कर सुरक्षित ऊँचे स्थानों की ओर चले जाएँ और अपने जरूरी कागज़ात, कीमती सामान तथा पशुओं को भी साथ ले जाएँ।
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को चेतावनी जारी की है और बाढ़ प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी का दावा किया है। एनडीआरएफ व अन्य राहत एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि आपात स्थिति में लोग तुरंत संपर्क कर सकें, वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बारिश जारी रही तो बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है।