मोहाली: साइबर क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहे। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लिंक आ जाते हैं जिनको ओपन करने के बाद लोगों को करोड़ों का नुकसान हो जाता है। अब एक ऐसा ही कुछ मामला खरड़ के पास से सामने आया है जहां पर साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा भी हुआ है।
एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी हरमंदीप हांस ने कहा कि आरोपी खरड़ के एक रॉयल अपार्टमेंट में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को बड़ा मुनाफा कमाने का लालच में धोखा दे रहे थे। यह वेबसाइट के जरिए लोगों को लालच देते थे। पहले फेसबुक पर लोगों को एड करते थे फिर अलग-अलग गेमिंग के साथ उन्हें पैसे कमाने के लिए कहते थे। इसके लिए उन्हें आईडी पासवर्ड के जरिए जॉइन करवाया जाता था। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें जो गेमिंग वेबसाइट को चला रहा था वह राजस्थान का रहने वाला है। इसके अलावा बाकी आरोपी राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से उन्हें 205, लैपटॉप, 251 मोबाइल फोन, 70 सिम कार्ड, 127 एटीएम कार्ड और ढाई लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।