ऊना/ सुशील पंडित: हरोली पुलिस की एक टीम ने थाना प्रभारी सुनील सांखयान के नेतृत्व में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु रामपुर पुल के पास नाकाबंदी पर थी। इस दौरान थाना प्रभारी को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक Etios कार में एक सौरभ नाम का युवक चूरा पोस्त की सप्लाई कर रहा है ।सूचना पर उक्त गाड़ी को नाके के दौरान रोका गया, गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के डिक्की के अंदर से 2 किलो 386 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है ।
आरोपित की पहचान सौरभ कुमार पुत्र निवासी गांव सलोह तहसील हरोली जिला उना के रूप में हुई है,सौरभ पेशे से टैक्सी चालक का कार्य करता है
पुलिस द्वारा अन्वेषण शुरू कर दिया गया है ,आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।