शीतलपुर मोक्ष धाम में हुआ अंतिम संस्कार
विभिन्न समाजिक, औद्योगिक और व्यापारिक संस्थाओं ने जताया शोक
बददीसचिन बैंसल: बददी के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हंसराज भारद्वाज आज पंच तत्व में विलीन हो गए! बददी बरोटीवाला , मानपुरा, झाड़माजरी और नालागढ़ के लोगों ने उनको भावभीनी विदाई दी! शीतलपुर मोक्ष धाम में उनको अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोगों का सैलाब उमड़ा था! गौरतलब है की बददी सिटी के पहले पत्रकार और समाज सेवी हंसराज भारद्वाज का शुक्रवार को इलाज के दौरान चंडीगढ़ पीजीआई में हृदय घात में निधन हो गया था!
हंसराज भारद्वाज को अंतिम विदाई देने के लिए बददी व्यापार मंडल, नगर व्यापार मंडल,बीबीएन उद्योग संघ, हिमाचल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, गत्ता उद्योग संघ, लघु उद्योग संघ, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, रोटरी क्लब बददी, प्रेस क्लब नालागढ़ , अग्रवाल सभा बददी, हिमाचल प्रिंटर्स एसोसिएशन, नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,प्रेस क्लब बददी, सेवा भारती, हाउसिंग बोर्ड कल्याण सभा, बसंती बाघ सोसायटी, नैना अपार्टमेंट, ऋषि अपार्टमेंट, सन सिटी कालोनी, भाजपा, कॉंग्रेस, योग भारती, प्रिंट एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, दून पत्रकार संघ, बार एसोसिएशन नालागढ़, हरे कृष्णा गोशाला, इलेक्ट्रिक ठेकेदार एसोसिएशन, ऋषि अपार्टमेन्ट आवासीय कालोनी, वर्धमान समूह, बिरला समूह, सिद्धार्थ टैक्स टाइल, विद्या भारती, टैक्स टाइल एसोसिएशन,सी आई आई, नालागढ़ उद्योग संघ, होटल एसोसिएशन, राजपूत कल्याण सभा, बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन,
संजीवनी वेल्फेयर ट्रस्ट, सी.ए.एसोसिएशन, आर्य समाज, हरिओम योग सोसाइटी, हिल व्यू, स्पेगल विहार, अमरावती सोसाइटी कल्याण सभा, न्यू टाउन, डॉक्टर एसोसिएशन, प्रेस क्लब घनौली जिला रोपड़, हिमुड़ा सोसाइटी, ग्राम पंचायत
संडोली , नगर परिषद बददी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के अलावा कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उमड़े थे! सभी ने स्व हंसराज भारद्वाज के कार्यों और
सामाजिक दायित्व निभाने की सराहना की!
—————————-
भारद्वाज 1996 में जुड़े थे पत्रकारिता से……
हंसराज भारद्वाज हरियाणा की सरकारी नौकरी से
वी.आर.एस लेने के बाद 1996 में पत्रकारिता से जुड़े थे ! 2007 तक इसी पेशे में रहे! वहीँ अब उनके दोनों पुत्र डॉ रणेश राणा और ऋषि लम्बे समय से पत्रकारिता में कार्यरत है! डॉ रणेश राणा भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन एन यू जे इंडिया के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है!