ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस और उसके विधायकों पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों विधायक सत्ता में आए तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक अपने किए गए विकास कार्यों का हिसाब जनता को नहीं दे पा रहे हैं। कंवर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि वास्तव में कोई ठोस काम किए गए होते तो उन्हें गिनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस नेताओं ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे। वे कहते थे कि हर छह महीने में अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे और 32 वर्षों से चले आ रहे विकास के सूखे को खत्म कर कुटलैहड़ में विकास की गंगा बहा देंगे। लेकिन आज सच्चाई यह है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी वे एक भी बड़े विकास कार्य का नाम जनता को नहीं बता पा रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार का असली चेहरा आपदा के समय सामने आ गया है। क्षेत्र में आई भीषण आपदा को चार महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आपदा प्रभावित परिवार आज भी राहत की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न केवल राहत देने में नाकाम रही है, बल्कि प्रभावितों का हालचाल पूछने तक की संवेदनशीलता भी नहीं दिखा रही है।
कंवर ने कहा कि आपदा के दौरान लोगों की जमीनें बह गईं, कई परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और संपर्क मार्ग व सड़कें टूटकर आवागमन के अयोग्य हो गईं। बावजूद इसके सरकार की ओर से न तो समय पर मुआवजा दिया गया और न ही कोई ठोस सहायता पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता ने विकास की उम्मीद में कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन तीन साल के कार्यकाल में केवल खोखले वायदों के अलावा कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही विकास और आपदा राहत को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए तो जनता आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी।
